Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ERDO Recruitment 2018: DEC, BEC और BTT की 13634 वैकेंसियों के आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जल्दी करें आवेदन

ERDO Recruitment 2018: DEC, BEC और BTT की 13634 वैकेंसियों के आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जल्दी करें आवेदन

ERDO Recruitment 2018: शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (ERDO), बिहार ने ईआरडीओ बिहार भर्ती 2018 के तहत 13,634 वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट erdo.in पर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती डीईसी, बीईसी और बीटीटी पदों के लिए हो रही है.

Advertisement
ERDO Recruitment 2018
  • October 18, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ERDO Recruitment 2018: शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, बिहार ने 17 सितंबर को 13,634 वैकेंसियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. ईआरडीओ डीईसी, बीईसी और बीटीटी पदों के लिए भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं. वो आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन ईआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट erdo.in पर किया जा सकता है.

बिहार शैक्षणिक संगठन में मूल शिक्षा शिक्षक (बीटीटी), ब्लॉक एजुकेटिंग कंट्रोलर (बीईसी), और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) की कुल 13634 वैकैंसियों के लिए ये भर्ती हो रही है. इन वैकेंसियों में बीटीटी के लिए कुल 13,222 वैकेंसी हैं. वहीं बीईसी की 383 और डीईसी के लिए 29 वैकेंसी हैं. ये भर्तियां बिहार के सात जिलों के लिए हैं. इन जिलों में तिरुहट, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध जिले के लिए हैं.

बीटीटी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में बैचलर डिग्री है साथ ही टीचिंग में डिग्री भी आवश्यक है. उम्मीदवार जिस जिले के निवासी हैं उसके लिए ही आवेदन कर सकते हैं. बीईसी पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता एजुकेशन में डिग्री है. इसके अलावा डीईसी के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा डीईसी की 50 फीसदी वैकेंसी एम.एड, एमए शिक्षा, एमफिल और पीएचडी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. ईआरडीओ भर्ती 2018 में एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा.

ERDO Recruitment 2018: ईआरडीओ भर्ती 2018 के लिए आवेदन कैसे करें.

1- ईआरडीओ भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट erdo.in पर जाएं.
2- पंजीकरण / भुगतान लिंक पर क्लिक करें.
3- विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
4- आवेदन शुल्क भुगतान के बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें.
5- अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की प्रतियां अपलोड करें.

UPTET Admit Card 2018: 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे यूपीटीईटी 2018 के प्रवेश पत्र

https://www.youtube.com/watch?v=ZlDy-W70z0U

https://www.youtube.com/watch?v=UVFeiAWzwuQ

Tags

Advertisement