मणिपुर में फिर बिगड़ा माहौल, 11 और 12 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

इम्फाल: मणिपुर सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर पांच दिन के लिए पाबंदी लगा दी है. वहीं सरकार ने आशंका जताई है कि कुछ असामाजिक तत्व, जो इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, जिससे घृणा फैलाने वाले संदेश प्रसारित हो सकती हैं, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ सकती है. इस स्थिति को देखते हुए इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 10 सितंबर दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

11 और 12 सितंबर को स्कूल-कॉलेज बंद

मणिपुर सरकार ने राज्य के सभी कॉलेजों और स्कूलों को 11 और 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने आज यानी 10 सितंबर को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि छात्र आंदोलन और बाहरी आक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वजह से कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे.

सरकार के 8 सितंबर के आदेश के तहत सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को 11 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की गई है. उसी दिन शिक्षा विभाग ने स्कूलों की बंदी की अवधि को भी 12 सितंबर तक बढ़ा दिया है. वहीं बढ़ती हिंसा के देखते हुए स्कूलों को शनिवार से बंद किया गया था.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

"manipur violenceManipur internet banmanipur newsManipur unrest
विज्ञापन