नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को सीजन का पहला स्मॉग देखने को मिला, मौसम विभाग के मुताबिक, ये स्मॉग हल्के कोहरे और अधिक धुएं के मिश्रण से बना है. दिल्लीवासियों को रविवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह महसूस हुई. न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, ये तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक था. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 से 7 दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को धुंध या कोहरा छा सकता है. आसमान साफ रहेगा. दिन में स्मॉग की भी संभावना हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 5 से 9 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री रह सकता है. 7 नवंबर तक कोहरा और स्मॉग बना रह सकता है.
15 नवंबर से पंजाब और हरियाणा में हल्की ठंड शुरू हो सकती है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है. 15 से 20 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश,राजस्थान, बिहार और झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. इस हफ्ते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु में आज और कल बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि 3 नवंबर से 5 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी,थूथुकुडी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, रामनाथपुरम और डिंडीगुल जिलों में आज भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की गई है.
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…