दिल्ली में स्मॉग की एंट्री, जानें उत्तर भारत में ठिठुरन कब देगी दस्तक

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को सीजन का पहला स्मॉग देखने को मिला, मौसम विभाग के मुताबिक, ये स्मॉग हल्के कोहरे और अधिक धुएं के मिश्रण से बना है. दिल्लीवासियों को रविवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह महसूस हुई. न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, ये तापमान सामान्य से एक […]

Advertisement
दिल्ली में स्मॉग की एंट्री, जानें उत्तर भारत में ठिठुरन कब देगी दस्तक

Shikha Pandey

  • November 4, 2024 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को सीजन का पहला स्मॉग देखने को मिला, मौसम विभाग के मुताबिक, ये स्मॉग हल्के कोहरे और अधिक धुएं के मिश्रण से बना है. दिल्लीवासियों को रविवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह महसूस हुई. न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, ये तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक था. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 से 7 दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को धुंध या कोहरा छा सकता है. आसमान साफ ​​रहेगा. दिन में स्मॉग की भी संभावना हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 5 से 9 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री रह सकता है. 7 नवंबर तक कोहरा और स्मॉग बना रह सकता है.

उत्तर भारत में ठंड की एंट्री

15 नवंबर से पंजाब और हरियाणा में हल्की ठंड शुरू हो सकती है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है. 15 से 20 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश,राजस्थान, बिहार और झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. इस हफ्ते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु में आज और कल बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि 3 नवंबर से 5 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी,थूथुकुडी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, रामनाथपुरम और डिंडीगुल जिलों में आज भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement