Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें क्या है मामला

जयपुर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें क्या है मामला

जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और सुरेश रावत ने इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पास होने के बावजूद उन्हें अंदर जाने से रोका गया, जो स्वीकार्य नहीं है।

Advertisement
जयपुर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें क्या है मामला
  • December 18, 2024 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और मंत्री सुरेश रावत को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर रोक दिया गया। बता दें दोनों मंत्रियों से एंट्री पास दिखाने की मांग की गई, जिसके कारण एयरपोर्ट अधिकारियों और मंत्रियों के बीच तीखी बहस हो गई।

अधिकारियों की शिकायत दर्ज

मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और सुरेश रावत ने इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पास होने के बावजूद उन्हें अंदर जाने से रोका गया, जो स्वीकार्य नहीं है। वहीं इस घटना के बाद मंत्री बेढ़म ने एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की शिकायत भी दर्ज कराई। बता दें कि दोनों मंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को विदा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल

यह घटना पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्रियों को रोकने का मामला सामने आया हो। इससे पहले इसी साल अगस्त में भी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत के दौरान राजस्थान सरकार के दो मंत्रियों को एंट्री गेट पर रोक दिया गया था। उस समय मंत्री जोराराम कुमावत और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से मना कर दिया गया था।

हालांकि मंत्री जोराराम कुमावत को करीब 20 मिनट इंतजार के बाद एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति मिली, जबकि नाराज जोगेश्वर गर्ग एयरपोर्ट से वापस लौट गए। इस बीच डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बेरवा और अन्य मंत्रियों को बिना किसी रुकावट के अंदर जाने दिया गया।

लिस्ट में नहीं था नाम

सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ का कहना है कि केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई, जिनके नाम सूची में शामिल थे। हालांकि, बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर मंत्रियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर उनके साथ दुर्व्यवहार उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें: किरण राव को लगा झटका, लापता लेडीज हुई Oscar की रेस से बाहर

Advertisement