लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को गुरुवार को STF के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. दुजाना पिछले महीने यानी 10 अप्रैल को ही जमानत से तिहाड़ जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाना शुरू कर दिया. यूपी […]
लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को गुरुवार को STF के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. दुजाना पिछले महीने यानी 10 अप्रैल को ही जमानत से तिहाड़ जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाना शुरू कर दिया. यूपी सीएमओ ऑफिस से टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट में शामिल अनिल दुजाना की कट्टर दुश्मनी इसी लिस्ट में शामिल गैंगस्टर सुंदर भाटी से थी. इस दुश्मनी की वजह से कई हत्याएं भी हुई हैं.
दरअसल पश्चिमी यूपी में 90 के दशक में कभी महेंद्र फौजी और सतबीर गुर्जर की अदावत की वजह से गैंगवार सामने आती थी. उस समय सुंदर भाटी और नरेश भाटी सतबीर गुर्जर के ख़ास गुर्गे हुआ करते थे. लेकिन दोनों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की होड़ लगी जिस वजह से सुंदर भाटी और नरेश भाटी आमने-सामने आ गए. नरेश भाटी चुनाव जीत गया जिससे सुंदर भाटी ने नाराज़ होकर 2004 में नरेश भाटी की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद नरेश के भाई रणदीप भाटी और भांजे अमित कसाना ने सुंदर भाटी से बदला लेने की ठानी और अनिल दुजाना से हाथ मिलाया.
साल 2011 के नवंबर महीने में सुंदर भाटी को मारने के लिए तीनों ने उसके भांजे की शादी समारोह का दिन चुना. तीनों सुंदर भाटी को सबके सामने मौत के घाट उतारकर दहशत फैलाना चाहते थे. इस दौरान तीनों ने गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई इसके बाद भी भाटी बच गया लेकिन इस खूनी हमले में तीन ज़िंदगियां चली गईं.
हत्याकांड में अनिल दुजाना 2012 में धरा गया उसके बाद 2014 में सुंदर भाटी ने हमले पर पलटवार करते हुए उसके भाई को मार डाला. इसके बाद जब वह जनवरी 2021 में जमानत पर बाहर आया तो उसने इसी साल अक्टूबर में एक और व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी ही. इतना ही नहीं उसने एक गवाह को हत्या मामले में धमकाया भी था. इन सब मामलों के अलावा अनिल दुजाना किसी भी मामले की पेशी में नहीं जाता था. इसका असर ये हुआ कि अदालत ने उसपर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. यूपी पुलिस ने अनिल दुजाना पर 75 हजार का इनाम भी रखा था.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई