Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रील बनाने के चक्कर में चली गई इंजीनियरिंग छात्रा की जान, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

रील बनाने के चक्कर में चली गई इंजीनियरिंग छात्रा की जान, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

हरिद्वार: इसी दौरान अचानक ट्रेन आई और वो उसकी चपेट में आ गई. वहीं उसका शरीर टुकड़ों में बट गया. बताया जा रहा है कि लड़की शिवपुरम की रहने वाली थी. जिसका उम्र 20 साल था.   रील बनाने में मगन थी लड़की   बता दें कि ये हादसा राहिमपुर रेलवे फाटक के पास हुआ. हालांकि […]

Advertisement
Engineering student lost her life while making a reel, you will be shocked after seeing the picture
  • May 2, 2024 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

हरिद्वार: इसी दौरान अचानक ट्रेन आई और वो उसकी चपेट में आ गई. वहीं उसका शरीर टुकड़ों में बट गया. बताया जा रहा है कि लड़की शिवपुरम की रहने वाली थी. जिसका उम्र 20 साल था.

 

रील बनाने में मगन थी लड़की

 

बता दें कि ये हादसा राहिमपुर रेलवे फाटक के पास हुआ. हालांकि हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ जा रही है एक्सप्रेस ट्रेन यहां से गुजर रही थी. ट्रेन से बेखबर वैशाली मोबाइल में रील बनाने में इतना मगन थी कि उसे मालुम ही नहीं चला कि ट्रेन आ रही है. दरअसल, इस हादसा में वैशाली के शरीर के कई टुकड़े हो गए. हालांकि तस्वीरे भयावह है, जो दिखाया भी नहीं जा सकता है.

 

शव के कई टुकड़े हुए

 

हादसा के बाद से ही वैशाली के परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव के टुकड़े जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गंगनहर कोतवाली के पुलिस प्रभारी ने बताया कि 20 साल की  वैशाली बुधवार शाम अपनी सहेली के साथ रील बनाने के लिए आई थी. वहीं इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ जाती है और उसकी मौत हो जाती है.

 

यहां भी पढ़ें: आचार्यों के बेडरूम में होता था गंदा काम, पढ़ने के बाद उड़ जाऐगें आपके होश, जाने यहां क्या है पूरा मामला

 

Advertisement