नई दिल्ली। Karnataka News: बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के एक इंजन में आग लग गई। आग की की सूचना के बाद रात लगभग 11 बजे बैंगलुरू हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई। बता दें कि शनिवार को इस घटना की वजह से पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर […]
नई दिल्ली। Karnataka News: बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के एक इंजन में आग लग गई। आग की की सूचना के बाद रात लगभग 11 बजे बैंगलुरू हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई। बता दें कि शनिवार को इस घटना की वजह से पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग. #latestnews #airindiaflight #bengaluru #InKhabar pic.twitter.com/0pTiscEZ9u
— InKhabar (@Inkhabar) May 19, 2024
18 मई, 2024 को हुई घटना की जानकारी मिलते ही लैंडिंग कर आग को तुरंत बुझा दिया गया। बता दें कि इस दौरान विमान में 179 यात्री शामिल है। सभी 179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। ये जानकारी बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रवक्ता ने दी।
Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?