IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद पीसी गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता को समन जारी कर 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.
पटनाः आईआरसीटीसी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को समन जारी कर 6 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है. इस मामले के आरोपियों में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद यादव के साथी और राज्यसभा सांसद पीसी गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता शामिल हैं. बता दें कि ईडी ने आईआरसीटीसी स्कैम मामले में लालू यादव औऱ अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी करने की मांग की थी.
इससे पहले विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने कहा था कि आपोपपत्र पर संज्ञान लेने से पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा द्स्तावेजों पर गौर करने के लिए कोर्ट को समय चाहिए. प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी ने कहा था कि आरोपियों को समन करने के लिए प्रथम दृष्यता मामला बनता है. सुनवाई के दौरान एजेंसी के धनशोधन निवारण कानून के अंतर्गत आरोपपत्र दायर कर राजद के सदस्य पीसी गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता, कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स समेत दस लोगों के नाम लिए गए थे. जिसमें आईआरसीटीसी के तत्कालील प्रबंधन निदेशक पीके गोयल का नाम भी शामिल है.
एजेंसी की मानें तो होटलों के सब-लीज के बदले, पटना में एक महंगा भूखंड फरवरी2005 में डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को सर्किल दरों से काफी कम दरों पर स्थानांतरित किया गया था. इस कंपनी का स्वामित्व लालू यादव के साथ पीसी गुप्ता के परिवार के पास है. सांसद गुप्ता राजद प्रमुख लालू यादव के करीबियों में से एक रहे हैं.