उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रुमखान इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी इलाके
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रुमखान इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी इलाके में फंसे हुए हैं, जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने इनकी भनक लगते ही ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ शुरू कर दिया है।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के हलात को देखते हुए सेना को आतंकियों को मार गिराने की खुली छूट दी है। घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए सेना को आतंकियों का सफाया करने के लिए फ्री हैंड कर दिया गया है।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया और नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल MV सूचीद्र कुमार को आतंकियों के सफाए के लिए फ्री हैंड कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत आतंकियों का सफाया जल्द से जल्द किया जाए।
आज सुबह ही भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की XVI कोर ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब 3 बजे हमला किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: एंजेल टैक्स: मनमोहन सरकार का फैसला और मोदी सरकार की नई दिशा