Encounter in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर हो गए और एक डीएसपी शहीद हो गए. एनकाउंटर में मेजर सहित दो जवान घायल हो गए हैं.
कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में रविवार को तीन आतंकी मारे गए और एक डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए. एनकाउंटर तुरीगाम इलाके में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर सहित दो जवान घायल हो गए हैं और 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू किया.
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है. एलओसी पर भी आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गई हैं. सेना भी पूरे एक्शन में है. मंगलवार को सेना ने बयान में कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के 100 घंटे के भीतर ही जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शीर्ष नेतृत्व का घाटी से नामोनिशान मिटा दिया गया. पुलवामा हमले के बाद सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंगलेना गांव में आतंकियों के ठिकाने को घेर लिया था, जिसमें जैश के तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
इसमें से दो पाकिस्तानी नागरिक थे, जिनकी पहचान कामरान व अब्दुल राशिद उर्फ गाजी उमर के तौर पर हुई. इस मुठभेड़ में एक मेजर, तीन जवान शहीद हो गए और एक नागरिक भी मारा गया था.शुक्रवार को यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से जैश के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आतंकी शाहनवाज जैश का सक्रिय सदस्य है. उसके अलावा आकिब अहमद मलिक को भी अरेस्ट किया गया था. दोनों पुलवामा के निवासी हैं. उन्हें जैश में युवाओं की भर्ती की जिम्मेदारी मिली थी.