बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर आज यानि मंगलवार 3 सितंबर को सुबह से पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस भीषण मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुबह 6 बजे से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. […]

Advertisement
बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया

Aprajita Anand

  • September 3, 2024 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर आज यानि मंगलवार 3 सितंबर को सुबह से पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस भीषण मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुबह 6 बजे से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. सूचना मिलने के बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद सुबह 10:30 बजे से लगातार मुठभेड़ जारी है.

कई नक्सलियों के मारे जाने…

आज सुबह सुरक्षाबल सर्चिंग पर निकले थे. उन्हें इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों के बीच सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. 28 अगस्त को भी कांकेर-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशन की जानकारी सामने आई थी. इस दौरान भी कई नक्सलियों के मारे जाने की बात कही गयी थी. बीजापुर जिले की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन यूनिट के नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी.

10 नक्सलियों के शव बरामद

काफी देर तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं. सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. बस्तर इलाके में दंतेवाड़ा और बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है.

Also read…

प्राइवेट जेट भी सोने से जड़ा…दुनिया का सबसे अमीर सुल्तान, जिससे मिलने जा रहे PM मोदी, संपत्ति जानकर हिल जाएगा दिमाग

Advertisement