Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को लगी गोली

लखनऊ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को लगी गोली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। दरअसल चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कार में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लग गई जबकि उसका एक साथी शेखर कौशल अंधेरे […]

Advertisement
Lucknow
  • May 22, 2024 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। दरअसल चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कार में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लग गई जबकि उसका एक साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इधर घायल हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

फरार हुआ एक साथी

पुलिस के मुताबिक उन्हें चिनहट के देवा रोड पर नितिन कुण्डी के पहुंचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई। थोड़ी देर बाद वहां पर बिना नंबर के 2 कार सवार पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बचने के लिए वो अपनी कार दयाल फॉर्म के अंदर ले गए लेकिन तब तक पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था। एक बदमाश भाग गया लेकिन नितिन कुण्डी को गोली लगी गई।

कौन है नितिन कुण्डी

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 में उसके खिलाफ चिनहट थाने में पहला केस दर्ज किया गया था। उसके बाद 2022 में एससी-एसटी के तहत केस दर्ज किया गया था। कुण्डी के खिलाफ इस साल हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कराया गया।

Weather update: राजधानी में भीषण गर्मी और लू से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Advertisement