जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार, 23 जुलाई को तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। नियंत्रण रेखा (LoC)
Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार, 23 जुलाई को तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सूत्रों के मुताबिक, शहीद जवान का नाम सुभाष था, जो पुंछ के बट्टल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे।
Jammu&Kashmir: एल/एनके सुभाष चंदर 22 जुलाई को बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान गोलीबारी में शहीद हो गए.#JammuKashmir #TerrorAttack #InKhabar pic.twitter.com/lma5X5bpIG
— InKhabar (@Inkhabar) July 23, 2024
जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अलर्ट सैनिकों ने सुबह 3 बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेरकर उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। बर्तवाल ने कहा कि कृष्णा घाटी इलाके में भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पहुंच कर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है।
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी की। इस कार्रवाई में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। सेना ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों का एक ग्रुप कृष्णा घाटी बेल्ट के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने उनकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
सोमवार, 22 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी और ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के घर पर हमला कर दिया। इस हमले में वीडीजी के परिवार के एक सदस्य और एक जवान घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को घेरकर मार गिराया, हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल, अन्य आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने पैरा कमांडो के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का किया ऐलान, 28 जुलाई से ‘शहीदी सप्ताह’ मनाने की तैयारी