Inkhabar logo
Google News
दिवाली पर कर्मचारियों को मिली फंगस वाली मिठाई, गुस्साए लोगों ने शेयर की तस्वीर

दिवाली पर कर्मचारियों को मिली फंगस वाली मिठाई, गुस्साए लोगों ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली: फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल, शिक्षा केंद्र और नर्सिंग कॉलेज में दीपावली के अवसर पर कर्मचारियों के लिए मंगाई गई मिठाई में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जब कर्मचारियों ने अपने घरों में मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें से बदबू आने लगी और मिठाई में फंगस दिखाई दी। इस पर कर्मचारियों ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने सभी से मिठाई वापस करने का निर्देश दिया। इस घटना के बाद मिठाई के खराब होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

मामला कैसे सामने आया?

शांति मांगलिक ग्रुप जो हॉस्पिटल, शिक्षा केंद्र और नर्सिंग कॉलेज संचालित करता है, पिछले कई वर्षों से कमला नगर स्थित मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से दीपावली के मौके पर मिठाई खरीदता रहा है। इस साल भी 28 अक्टूबर को 55 डिब्बे डोडा बर्फी मंगाई गई थी, जो 29 अक्टूबर को कर्मचारियों में बांटी गई। जैसे ही कर्मचारियों ने मिठाई घर ले जाकर खोली, उसमें से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने मिठाई वापस मंगाने का निर्णय लिया और कर्मचारियों को इसे खाने से मना किया गया।

शिकायतों की लगी लाइन

अगले दिन, 30 अक्टूबर को मांगलिक ग्रुप द्वारा और मिठाई मंगाई गई, जिसमें डोडा बर्फी के अलावा एक और मिठाई भी शामिल थी। इस मिठाई का वितरण डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के बीच किया गया। हालांकि शाम तक एक के बाद एक मिठाई की खराबी की शिकायतें मिलने लगीं, जिससे संस्थान में हड़कंप मच गया।

कोई बीमार नहीं पड़ा

शांति मांगलिक हॉस्पिटल के मैनेजर घमंडी सिंह ने बताया कि मिठाई तुरंत वापस मंगवा ली गई है और जो कर्मचारी अभी तक मिठाई नहीं लौटा सके हैं, उनसे जल्द से जल्द इसे वापस करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ईश्वर का शुक्र है कि कोई भी मिठाई खाने से बीमार नहीं पड़ा। जानकरी के अनुसार, मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के मालिक पवन गुप्ता ने बताया कि मिठाई 27 अक्टूबर को डिलीवर की गई थी और उस पर तीन दिनों के भीतर उपयोग करने की सलाह भी लिखी थी। शांति मांगलिक ग्रुप ने 31 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बदले में नई मिठाई देने के लिए भी नहीं कहा गया।

इस मामले में सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से फंगस लगी मिठाई की बिक्री की गई है और इसकी जांच के लिए शुक्रवार को एक टीम भेजी जाएगी। शांति मांगलिक हॉस्पिटल को भेजे गए मिठाई के डिब्बों के नमूने भी लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखा बैन की उड़ी धज्जियां, आधे दिल्लीवाले बन गये मरीज, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

Tags

Corporate WorldEmployeesEmployees Found Fungus Sweet on Diwalifungus Sweetshospitalinkhabaroffice Employeessweetsup newsuttar pradesh
विज्ञापन