• होम
  • राज्य
  • लेट से पेंशन मिलने को लेकर कर्मचारी नाराज, हिमाचल सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

लेट से पेंशन मिलने को लेकर कर्मचारी नाराज, हिमाचल सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशनधारियों को लेट से पेंशन मिल रही है. वहीं सितंबर महीने में 5 तारीख को कर्मचारियों को वेतन मिला, जबकि पेंशनधारियों को 10 तारीख को पेंशन मिला.

employees warn of agitation
inkhbar News
  • September 17, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशनधारियों को लेट से पेंशन मिल रही है. वहीं सितंबर महीने में 5 तारीख को कर्मचारियों को वेतन मिला, जबकि पेंशनधारियों को 10 तारीख को पेंशन मिला. इसी बात को लेकर कर्मचारी अब नाराज हैं. उन्होंने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. पेंशनधारियों ने 20 सितंबर को प्रदेश भर में सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है.

पेंशनधारियों ने आज यानी मंगलवार को शिमला में महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें आंदोलन रणनीति तैयार की गई. वहीं रिटायर्ड कर्मचारी समय पर पेंशन के साथ जेसीसी गठन की मांग उठा रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जेसीसी का गठन नहीं हो सका है. इस संबंध में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने कहा कि समय पर पेंशन न मिलने के कारण कर्मचारी नाराज हैं. कर्मचारियों ने सरकार के लिए पूरी निष्ठा से काम किया.

सरकार से पेंशनधारी नाराज

वहीं हिमाचल प्रदेश के विकास में रिटायर्ड कर्मचारियों का भी अहम योगदान रहा है. अब कर्मचारी समय पर पेंशन के साथ जेसीसी गठन की भी मांग उठा रहे हैं. वहीं आत्माराम शर्मा ने आगे कहा कि पेंशनधारियों आंदोलन की शुरुआत में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे. मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को राज्यव्यापी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर