मुंबई: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो सतर्क हो जाइए. मुंबई के मलाड से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ई-कॉमर्स कंपनी की एक डिलीवरी बॉय ने महिला ग्राहकों के नंबर को सेव कर लेता था.
सामान की डिलीवरी के वक्त महिला कस्टमर के नंबर को सेव कर डिलीवरी बॉय वीडियो कॉल करता था और अश्लील वीडियो भी भेजता था. इतना ही नहीं, डिलीवरी बॉय वीडियो कॉल के दौरान अपने निजी अंगों को भी दिखाता था.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मलाड में रहने वाली एक महिला ने उस डिलीवरी बॉय के खिलाफ मलाड पुलिस के पास शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि आरोपी अपने पास से पार्सल लेने वाली महिलाओं के फोन नंबर सेव कर लेता था और बाद में उन्हें अश्लील वीडियो भेजता था. हालांकि मलाड पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
मलाड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र अधाने, डीसीपी अजय कुमार बंसल और पीएसआई धीरज वायकोस के मार्गदर्शन में टीम बना कर जांच शुरू की गई. पुणे में 17 फरवरी की रात पकड़े गए इस सातीर आरोपी की पहचान ज्योतिराम बाबूराव मंसूले के रूप में हुई है.
आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर कर लिया है. आरोपी ने कहा कि पुणे एवं मुंबई में 20 से अधिक महिलाओं को कॉल करने के साथ अश्लील वीडियो भेजा है. आरोपी को बीते 18 फरवरी को बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मनीषा गुलाटी बनी रहेगी महिला आयोग की चेयरपर्सन,पंजाब सरकार ने वापस ली याचिका
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…