लखनऊ: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांपों के जहर सप्लाई मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि इस मामले में 17 मार्च को एल्विश यादव को अरेस्ट […]
लखनऊ: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांपों के जहर सप्लाई मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि इस मामले में 17 मार्च को एल्विश यादव को अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश यादव को लुकसर जेल भेज दिया गया था. हालांकि इस मामले में पांच दिन बाद एक स्थानीय कोर्ट ने यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत भी दे दी थी.
इस बीच ईडी के एक अधिकारी ने कहा है कि एजेंसी की लखनऊ यूनिट ने सांपों के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि यूट्यूबर एल्विश यादव और पुराने मामले में शामिल अन्य लोगों से ईडी की टीम पूछताछ कर सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच करेगी. साथ ही ईडी की टीम एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी.
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय