लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एल्विश यादव ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. वहीं नोएडा पुलिस ने बिग बॉस फेम से पांच अहम सवाल पूछे हैं. जिनमें एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में ये पांच सवाल एल्विश यादव से पूछे गए. बता दें कि 17 मार्च को इस मामले में पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से एल्विश यादव को जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में एल्विश यादव को भेजा है।
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से सवाल पूछा, जिस पर क्या दिया जवाब
नोएडा पुलिस (सवाल) – सेक्टर 51 में होने वाली रेव पार्टी के बारे में आपको क्या जानकारी थी?
एल्विश यादव (जवाब) – हां जानकारी थी, ऐसी पार्टियां अक्सर होती रहती है।
नोएडा पुलिस (सवाल) – उस पार्टी में सांप क्यों मंगवाए गए थे? उन सांपो को भिजवाने में आपका नाम भी सामने आया है. इस बारे में आपका क्या कहना है?
एल्विश यादव (जवाब) – रेव पार्टियों में सांपो को भी लाया जाता है जो ज़हरीले नहीं होते सिर्फ उनको गले मे डालकर इंजॉय किया जाता है।
नोएडा पुलिस (सवाल) – आपने पार्टी के लिए सांपो का इंतज़ाम किया था?
एल्विश यादव (जवाब) – राहुल ने मुझे बोला था, जिस पर मैंने सिर्फ उसको सपेरों से कनेक्ट करवा दिया था. बाकी उनकी आपस में क्या बातचीत हुई इसके बारे में मुझे नहीं पता
नोएडा पुलिस (सवाल) – सांपो के अलावा जो 20 ML स्नैक वेनम मिला है उसका पार्टी में क्या करते है?
एल्विश यादव (जवाब) – उस स्नैक वेनम को कुछ लोग नशे के रूप में भी लेते है, पार्टी के दौरान स्नेक बाईट के ज़रिए ये कुछ लोगों का शोक है, बाकी उस स्नैक वेनम का क्या किया जाना था इसके बारे में मुझे नहीं पता।
नोएडा पुलिस (सवाल) – आप उस पार्टी और उसके आयोजको को कैसे जानते है?
एल्विश यादव (जवाब) – मेरी उनसे मुलाकात भी ऐसी किसी पार्टियों में हुई है. मैं अक्सर अपने वीडियो शूट के लिए सांपो को उन्हीं लोगों के जरिए मंगवाता था।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…