Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Elvish Yadav Case: पुलिस जांच की रफ्तार हुई धीमी, एल्विश की गिरफ्तारी के दावे हुए बेअसर

Elvish Yadav Case: पुलिस जांच की रफ्तार हुई धीमी, एल्विश की गिरफ्तारी के दावे हुए बेअसर

नई दिल्लीः रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले की पुलिस जांच की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। अब तक न तो दोबारा एल्विश पुलिस पूछताछ के लिए नोएडा आया और ना ही फाजिलपुरिया को पुलिस ने अब तक बुलाया। बता दें पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई […]

Advertisement
Elvish Yadav Case: पुलिस जांच की रफ्तार हुई धीमी, एल्विश की गिरफ्तारी के दावे हुए बेअसर
  • November 24, 2023 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले की पुलिस जांच की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। अब तक न तो दोबारा एल्विश पुलिस पूछताछ के लिए नोएडा आया और ना ही फाजिलपुरिया को पुलिस ने अब तक बुलाया। बता दें पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं।Police investigation slowed down in the case of supplying snake venom in rave party

पुलिस जांच में हो रही है ढिल

कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करते वक्त पुलिस ने एल्विश की गिरफ्तारी का दावा भरा था। लेकिन अब धीरे-धीरे पुलिस की जांच धीमी हो रही है। शुरुआत में पुलिस सबूत जुटाने की बात कहकर मामले को टालती दिखाई दे रही थी लेकिन अब तक सबूत नहीं जुटाने के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एल्विश से एक बार पूछताछ हुई है। इसके बाद भी नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजकर एल्विश को बुलाया लेकिन एल्विश ने अपनी हाजिरी नहीं लगाई । इसी तरह हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का भी सांपों का जहर सप्लाई में नाम शामिल था और पुलिस ने फरीदाबाद जाकर दबिश भी दी। हालांकि अब तक फाजिलपुरिया से पुलिस ने पूछताछ नहीं की। उसे बुलाया भी नहीं गया।

विष की जांच का है इंतजार

इस पूरे प्रकरण में बरामद 20 एमएल विष की अहम भूमिका देखने को मिलेगी। पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में पांच संपेरों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 20 एमएल सांपों का कथित विष भी बरामद किया गया था। इस विष को पुलिस ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें – http://Rashmika Mandanna: डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी

Advertisement