नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणामों के 12 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम को लेकर बहस छिड़ गई है. सबसे पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इसे हटाने की बात की. इसके बाद राहुल गांधी ने मिड डे की खबर का हवाला देते हुए इसे ब्लैक बॉक्स बता डाला. राहुल के एक्स पोस्ट के […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणामों के 12 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम को लेकर बहस छिड़ गई है. सबसे पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इसे हटाने की बात की. इसके बाद राहुल गांधी ने मिड डे की खबर का हवाला देते हुए इसे ब्लैक बॉक्स बता डाला. राहुल के एक्स पोस्ट के बाद बीजेपी भी एक्टिव हो गई. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एलन मस्क और राहुल गांधी दोनों को खूब सुनाया. राजीव चंद्रशेखर ने तो मस्क को भारत आकर ईवीएम हैक का डेमो दिखाने की चुनौती दे डाली. बहस के बीच रात को चुनाव अधिकारी ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की हैकिंग के आरोप पर विपक्ष और मस्क दोनों को जवाब दे दिया. इन सब के बीच ईवीएम को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए, जिसका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. एलन मस्क का दावा है कि EVM को हैक किया जा सकता है, आपकी राय?
सहमत- 40.00%
असहमत- 56.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Q. क्या आपको भारत में EVM के द्वारा कराए गए चुनावों के नतीजों पर पूरा यक़ीन होता है?
हाँ- 75.00%
नहीं- 24.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. EVM पर इनमें से कौन से आरोप की आप जाँच चाहते हैं?
EVM डाटा से छेड़छाड़- 19.00%
AI के ज़रिए गड़बड़ी- 6.00%
EVM में OTP का इस्तेमाल- 10.00%
अन्य डिवाइस से कनेक्शन- 15.00%
कह नहीं सकते- 50.00%
Q. चुनावों की विश्वसनीयता के लिए आप किस तरह से मतदान चाहते हैं?
EVM- 58.00%
EVM-VVPAT मिलान-13.00%
बैलेट पेपर- 22.00%
कह नहीं सकते- 7.00%