Delhi Fire News: दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 20 दमकल गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की घटना के बाद से फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फिलहाल आग की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली […]

Advertisement
Delhi Fire News: दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 20 दमकल गाड़ियां मौजूद

Arpit Shukla

  • November 4, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की घटना के बाद से फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फिलहाल आग की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली फायर विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने आग की इस घटना को लेकर मीडिया को बताया कि कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। बता दें कि फायरकर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

चावड़ी बाजार में लगी थी आग

राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई थी. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। दमकल अधिकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर चावड़ी बाजार स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस बात की सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ ही घंटों में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गोदाम में आग लगने की वजह से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

Advertisement