UP Prayagraj Elephant Rampage: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह तब मातम में बदल गया जब वहां मौजूद हाथी ने तांडव मचा दिया। हाथी को काबू से बाहर देख दूल्हे ने बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई।
UP Prayagraj Elephant Rampage: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह तब मातम में बदल गया जब वहां मौजूद हाथी ने तांडव मचा दिया। हाथी को काबू से बाहर देख दूल्हे ने बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई।
मामला प्रयागराज के नारायणपुर का है, जहां 11 जून को शादी थी। रात को बारात पहुंची, इस दौरान शादी में मौजूद हाथी बेकाबू हो गया। गुस्साए हाथी ने न सिर्फ शादी स्थल को बर्बाद कर दिया बल्कि आसपाद के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
दरअसल, शादी स्थल पर शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े लाए गए थे। बारात और भीड़ को देखकर अचानक हाथी को गुस्सा आया और मंडप से लेकर गाड़ियों तक सबपर गजराज का गुस्सा निकला।
हाथी के इस तांडव की सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को नियंत्रित कर वहां से भगाया।