Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Viral Video : जंगल में लेटा हाथी का बच्चा मस्ती में फिसला और फिर… देखें वायरल वीडियो

Viral Video : जंगल में लेटा हाथी का बच्चा मस्ती में फिसला और फिर… देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली. Elephant baby Viral Video-सोशल मीडिया पर हाथी की मस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जंगल में ढलान देखकर हाथी लेट गया और मस्ती करने के लिए फिसल गया (हाथी एक पहाड़ी से नीचे फिसल गया)। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को भारतीय वन सेवा के […]

Advertisement
Elephant baby Viral Video
  • January 9, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Elephant baby Viral Video-सोशल मीडिया पर हाथी की मस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जंगल में ढलान देखकर हाथी लेट गया और मस्ती करने के लिए फिसल गया (हाथी एक पहाड़ी से नीचे फिसल गया)। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा काफी पसंद कर रहे हैं। बारिश के बाद ढलान गीला हो गया, फिर हाथी ने उसे फिसला दिया और फिसल कर नीचे आ गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा नीचे आने के लिए हिलता-डुलता है। वह ढलान को गीला देखता है और नीचे उतरने की कोशिश करता है। वह अपने पैर नीचे करता है और फिसल जाता है। वीडियो देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चों में फिसलने की कला जींस में ही होती है.’

Corona : हरियाणा डिप्टी सीएम चौटाला शोकसभा के बाद हुए कॉरोना पॉजिटिव, साथ में वरिष्ठ नेता और बंगाल गवर्नर धनकड़ थे मोजूद

UP Digital Election Campaigns : उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने डिजिटल अभियान के लिए कसी कमर

Tags

Advertisement