चाय बनाते समय बिजली गुल, चायपत्ती की जगह डाली चूहा मारने की दवा फिर…

नई दिल्ली : चाय पीना किसे पसंद नहीं है. सर्दियों में चाय पीने का अलग ही मजा होता है. लेकिन अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बाद आप चाय पीने और चाय बनाने दोनों समय सावधानी रखेंगे. दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से सामने आया है. जहां एक युवती […]

Advertisement
चाय बनाते समय बिजली गुल, चायपत्ती की जगह डाली चूहा मारने की दवा फिर…

Riya Kumari

  • January 4, 2023 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चाय पीना किसे पसंद नहीं है. सर्दियों में चाय पीने का अलग ही मजा होता है. लेकिन अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बाद आप चाय पीने और चाय बनाने दोनों समय सावधानी रखेंगे. दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से सामने आया है. जहां एक युवती ने चाय बनाते समय चायपत्ती की जगह उसमें चूहा मारने की दवा डाल दी. जानकारी के अनुसार जब युवती चाय बना रही थी उस समय घर की बिजली चली गई. बिजली जाने की वजह से ये गलती हुई.

अस्पताल लेकर भागे लोग

इस चाय को पीने के बाद घर के तीन सदस्यों की तबियत बेहद बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. जहां आनन-फानन में युवती के पिता और भाई को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना कांशीराम आवास योजना निवासी राजधानी कुमार के साथ हुई. जहाँ यह घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है. जब राजधानी कुमार ने अपनी बेटी को चाय बनाने के लिए कहा. इस दौरान जैसे युवती ने चूल्हे पर दूध और पानी रखा कि इतने में घर की बिजली चली गई. अँधेरे में उसने चायपत्ती के पाउच की जगह से चूहामार दवा का पाउच चाय में डाल दिया. इस चाय को पीने के बाद राजधानी कुमार और उनके दो बेटों की हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में तीनों को जल्द से जल्द जिला अस्पताल ले जाय गया.

 

हालत स्थिर

पड़ोसियों ने पूछताछ की तो पता चला कि युवती ने चाय में चायपत्ती की जगह चूहामार दवाई डाल दी थी. इसी चाय को पीने के बाद उनकी तबियत बिगड़ी.तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीनों की हालात पहले से बेहतर बताई जा रही है. रात करीब 9 बजे अस्पताल में तीनों को लेकर आया गया था. फिलहाल मामला सुनने वाला हर कोई चौक रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement