Inkhabar logo
Google News
Delhi में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड

Delhi में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत दिल्ली में गर्मी का प्रकोप तो जारी है ही लेकिन इस सीज़न में राजधानी में अब तक जितनी बिजली की मांग की गई है उसने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को दोपहर 3.31 मिनट पर दिल्ली की पीक पावर डिमांड 6916 मेगावॉट तक पहुंच गई थी. ये इस सीज़न की अब तक की सबसे अधिक मांग थी. बीते दिन की बात करें यानी कल दिल्ली में बिजली की मांग 6532 मेगावाट तक पहुंच गई थी. बता दें, आज राष्ट्रीय राजधानी के ज़्यादातर इलाकों में 44 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

कब बदलेगा मौसम

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. IMD के अनुसार बुधवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. बता दें, इन दिनों दिल्ली में गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ रही है जहां बीते सोमवार को पारा 46 डिग्री के पार चला गया था. इस दौरान नजफगढ़ का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया था. ऐसे में दिल्ली की गर्मी मजदूरों, बेघर लोगों और जानवरों के लिए भी चुनौतीपूर्ण हालत पैदा कर रही है.

 

समीकरण बिगाड़ेगा अल नीनो

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को 23 मई से गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में आज का तापमान लगभग 42 से 44 डिग्री के आसपास था. बारिश होने से 5-6 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि आसमानी बिजली भी गिर सकती है.भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार सामान्य मानसूनी बारिश होगी. लेकिन अब लग रहा है कि अल नीनो प्रभाव सारा समीकरण बिगाड़ सकता है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

Delhi electricity consumption per daydelhi electricity demanddelhi electricity supply demand increasesdelhi heatwave 2023delhi heatwave newsDelhi latest newsDelhi Newsdelhi temperature in may 2023Delhi weatherdelhi weather news todayElectricityElectricity demand breaks record amid scorching heat in Delhielectricity demand in delhi todayNajafgarhNarelaPitampuraPusaSafdarjung Observatoryदिल्ली नवीनतम समाचारदिल्ली बिजली आपूर्ति की मांग में वृद्धिदिल्ली बिजली की खपत प्रति दिनदिल्ली बिजली की मांगदिल्ली मौसमदिल्ली मौसम समाचार आजद‍िल्‍ली समाचारदिल्ली हीटवेव 2023दिल्ली हीटवेव समाचारनजफगढ़नरेलापीतमपुरापूसाबिजलीबिजली दिल्ली में मांग आजमई 2023 में दिल्ली का तापमानसफदरजंग वेधशाला
विज्ञापन