Inkhabar logo
Google News
Elections 2024:  CM नीतीश कुमार की तीसरे फेज के लिए तैयारी शुरू, तीन दिनों तक मधेपुरा में करेंगे कैंप

Elections 2024:  CM नीतीश कुमार की तीसरे फेज के लिए तैयारी शुरू, तीन दिनों तक मधेपुरा में करेंगे कैंप

पटना: तेजस्वी यादव के कहे जाने वाले चाचा यानी की नीतीश कुमार सोमवार 29 अप्रैल से तीन दिनो तक मधेपुरा में ही कैंप करेंगे. इस दौरान वो लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग इलाकों में प्रचार करेंगे. बता दें कि सोमवार को सबसे पहले उन्होंने खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित किया. उसके बाद नीतीश कुमार अररिया जाएंगे. वहां भी एक सभा को संभोधित करेंगे. फिर वो अररिया के मधेपुरा की तरफ जाएंगे.

 

सीएम खगड़िया पहुंचे

 

सोमवार को सीएम सबसे पहले पटना से खगड़िया पहुंचे, जहां चुनावी सभा को संबोधित किया. खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी के राजेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद सीएम मधेपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, फिर उसके बाद वह मधेपुरा में ही कैंप करेंगे और वहीं उनका प्रवास होगा. बता दें कि मधेपुरा को सीएम ने अपना कैंप बना लिया है. वहीं बिहार में तीसरे फेज के चुनाव होने वाले है. जहां पांच लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होने जा रही है. वहीं  इस चरण में तीन उम्मीदवार जेडीयू के मैदान में उतरे हैं.

तीन सांसदों पर किया भरोसा

 

झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत और मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे. ये जो तीन सीट है वो जेडीयू की सीटिंग सीट है. वहीं नीतीश कुमार ने तीनों सांसदों पर भरोसा किया है. अररिया से बीजेपी के प्रदीप सिंह और खगड़िया से एलजपीआर प्रत्याशी राजेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. 29 अप्रैल से 1 मई तक सीएम नीतीश कुमार का लगातार प्रचार अभियान देखने को मिलेगा. वह 29  अप्रैल को मधेपुरा पहुंच में रहेंगे और हेलीकॉप्टर से इन लोकसभा इलाकों में चुनाव का प्रचार करते हुए दिखेंगे.

 

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर के हटवा इलाके में घुसा तेंदुआ,गांव में दहशत का माहौल, वीडियो हुआ वायरल   

ये भी पढ़ें: दूल्हा ने दुल्हन को गोद में उठाकर ऐसा क्या किया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए, देखें वीडियो…

Tags

Assembly Elections 2024bhiar cm Nitish Kumarbjp in loksabha elections 2024CM Nitish kumarm Lok sabha elections 2024elections 2024inkhabarlok sabha elections 2024
विज्ञापन