Advertisement

Election: सीएम शिवराज सहित अन्य दिग्गजों की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका, खूब किया था प्रचार

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के जिला सीहोर की चारों ही विधानसभा सीटों(Election) पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। सीहोर जिला में सीएम शिवराज सिंह चौहान का घर है। बता दें कि चारों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत में उनकी पत्नियां भी अहम भूमिका निभाई हैं। चुनाव के दौरान बुधनी विधानसभा सीट पर […]

Advertisement
Election: सीएम शिवराज सहित अन्य दिग्गजों की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका, खूब किया था प्रचार
  • December 4, 2023 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के जिला सीहोर की चारों ही विधानसभा सीटों(Election) पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। सीहोर जिला में सीएम शिवराज सिंह चौहान का घर है। बता दें कि चारों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत में उनकी पत्नियां भी अहम भूमिका निभाई हैं। चुनाव के दौरान बुधनी विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक भी दिन नहीं पहुंचे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने यहां प्रचार का जिम्मा संभाला। इसी तरह सीहोर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे सुदेश राय की पत्नी अरुणा राय प्रचार प्रसार के समय क्षेत्र के एक-एक गांव पहुंच कर पति सुदेश राय के लिए वोट की अपील की।

पांचवीं बार बने सीएम

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट(Election) से पांचवीं बार जीत दर्ज की है। जबकि सीएम रहने के पहले भी वो एक बार बुधनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं। इस तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से 6 बार विधायक चुने गए। इधर सीहोर विधानसभा सीट की बात करें तो सुदेश राय ने अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है।

बुधनी और सीहोर में संभाला प्रचार का जिम्मा

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान अपने किए हुए वादे के अनुसार नामांकन जमा करने के बाद प्रचार प्रसार के लिए बुधनी विधानसभा नहीं पहुंचे, जबकि उन्होंने पूरे प्रदेश भर में 165 सभाएं की। इसी कारण बुधनी में उनके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी उनकी पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने संभाली। इसी तरह सीहोर विधानसभा में विधायक सुदेश राय के प्रचार प्रसार के लिए पत्नी अरुणा राय और भाई अखिलेश राय ने जी तोड़ मेहनत की। अखिलेश राय ने जहां सीहोर शहर में प्रचार का जिम्मा संभाला तो वहीं उनकी पत्नी अरुणा राय ने इस दौरान विधानसभा के एक-एक गांव पहुंचकर पति सुदेश राय के लिए प्रचार प्रसार कर वोट की अपील की।

वहीं बुधनी विधानसभा के मतों की गणना भी सीहोर जिला मुख्यालय पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही हुई। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की। उनकी जीत का प्रमाण पत्र पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान और बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के तरफ से लिया गया।

 

यह भी पढ़े: BOLLYWOOD: जैकी श्रॉफ कर रहे फिल्म की दुनिया में वापसी, नीना गुप्ता के साथ साझा कि तस्वीरें

Tags

abp live ABP Live TV Aruna Rai bjp Budhni congress election result 2023 Election Result 2023 Live Jyotiraditya Scindia Kamal Nath MP Assembly ELection Results MP Election 2023 MP Election Constituency Wise Result MP Election Counting Live mp election result mp election result 2023 MP Election Result Live MP Election Results Winners List MP Polls 2023 Winner List MP Polls Result 2023 MP Polls Result 2023 Live Sadhna Singh Chauhan Sehore District Shivraj Singh Chouhan अरुणा राय एबीपी लाइव एबीपी लाइव टीवी एमपी चुनाव 2023 एमपी चुनाव 2023 विजेता सूची एमपी चुनाव गिनती लाइव एमपी चुनाव निर्वाचन क्षेत्र वार परिणाम एमपी चुनाव परिणाम एमपी चुनाव परिणाम 2023 एमपी चुनाव परिणाम 2023 लाइव एमपी चुनाव परिणाम लाइव एमपी चुनाव परिणाम विजेताओं की सूची एमपी विधानसभा चुनाव परिणाम कमल नाथ कांग्रेस चुनाव परिणाम 2023 चुनाव परिणाम 2023 लाइव ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी बुधनी भाजपा शिवराज सिंह चौहान साधना सिंह चौहान सीहोर जिला
Advertisement