वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज नई पारी की शुरुआत कर दी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जदयू में शामिल होकर उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. पटना में हुए JDU की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा नेता मौजूद रहे.
पटनाः 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत दिलाने वाले मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज से राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ज्वाइन कर ली. पटना में पार्टी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की इस दौरान उनके साथ पार्टी चीफ नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश सरकार में प्रशांत किशोर को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
आपको बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे. वहीं साल 2015 में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के समय जदयू के साथ भी काम किया था. पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक प्रशांत किशोर 2017 में यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं.
प्रशांत ने पार्टी ज्वाइन करने से पहले ट्वीट किया था कि बिहार में अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. आपको बता दें कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशांत के जदयू के साथ आने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे जिस पर रविवार को मुहर भी लग गई. नीतीश कुमार ने कई बार प्रशांत किशोर से मुलाकात भी की थी.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?