Inkhabar logo
Google News
Election Results 2023: त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, माणिक शाह टाउन बोरदोवाली सीट से जीते

Election Results 2023: त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, माणिक शाह टाउन बोरदोवाली सीट से जीते

नई दिल्ली। त्रिपुरा के चुनावी रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है। पार्टी 13 सीट पर जीतकर 20 सीटों में आगे चल रही है। इस बीच मुख्यमंत्री माणिक शाह ने टाउन बोरदोवाली सीट से जीत हासिल कर ली है। जीत के बाद माणिक शाह के समर्थकों  ने उन्हें मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए माणिक शाह ने कहा कि, जीतने के बाद यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।

माणिक शाह ने मीडिया से की बातचीत

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री माणिक शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमने पहले ही बोला था कि त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं। सभी सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हम समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए थी, उतनी क्यों नहीं आई। शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

हम पूर्वोत्तर के लोगों का विश्वास जीत रहे हैं- किरेन रिजिजू

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि बीजेपी जिस तरह से पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत दर्ज कर रही है, उसकी वजह है कि मोदी जी ने जितना भी काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है। हम यहां चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम पूर्वोत्तर में लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं।

Tags

'Tripura Assembly electionsTripura assembly electionTripura Assembly Election 2023Tripura Electiontripura election 2023Tripura Election 2023 Datetripura election 2023 livetripura election 2023 opinion poll todaytripura election 2023 videotripura election newstripura election resulttripura election result livetripura election resultstripura election tmctripura electionstripura elections 2023tripura exit poll 2023 hinditripura news today
विज्ञापन