चंडीगढ़। चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में मंगलवार(17 जनवरी ) को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो रहा है। बता दें , चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी मनोनीत अमित जिंदल को बनाया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक , डीसी विनय प्रताप सिंह की देखरेख में चुनाव हो रहा है औरलगभग एक से डेढ़ घंटे के अंदर सभी चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे । सूत्रों के अनुसार , बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के पास 14-14 काउंसलरहै और कांग्रेस के पास लगभग 6 काउंसलर हैं , वो इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। जानकारी के मुताबिक , एक काउंसलर शिरोमणि अकाली दल का है।
बता दें , नगर निगम में मंगलवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव हो रहे है । सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इन चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी मनोनीत अमित जिंदल को बनाया गया है और डीसी विनय प्रताप सिंह की देखरेख में चुनाव
हो रहे है । रिपोर्ट के मुताबिक , लगभग एक से डेढ़ घंटे के अंदर सभी चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे। मेयर चुने जाने के बाद वहां से डीसी वापस चले जाएंगे। उसके बाद ही नवनियुक्त मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक , बीजेपी ने अनूप गुप्ता को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है, हालंकि ‘आप’ ने अपने पार्षद जसबीर सिंह को मैदान में उतारा है।
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने कंवरजीत राणा और हरजीत सिंह को खड़ा किया है। तो वहीं ‘आप’ ने उन पदों के लिए तरुणा मेहता और सुमन शर्मा को खड़ा किया है।
सूत्रों के मुताबिक , पार्षदों की खरीद-फरोख्त से बचने के लिए चार दिन पहले कांग्रेस ने अपने पार्षदों को हिमाचल प्रदेश के कसौली, बीजेपी ने हरियाणा के मोरनी हिल्स और ‘आप’ ने पंजाब के रोपड़ में भेज दिया था।इन मेयर चुनाव से पहले प्रशासन ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में नगर निगम भवन के लिए गाइडलाइन भी जारी की हुई थी। इसकी परिधि के 50 मीटर के दायरे में 5 या अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा इकट्ठा नहीं हो सकता है।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…