Election Meeting: राजा भैया के गढ़ में अमित शाह की चुनावी सभा, जानें सबकुछ

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 12 मई को यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की […]

Advertisement
Election Meeting: राजा भैया के गढ़ में अमित शाह की चुनावी सभा, जानें सबकुछ

Deonandan Mandal

  • May 11, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 12 मई को यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के अगले दिन ही जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

बता दें कि इस बार राजा भैया ने कौशांबी सीट पर अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी भी मैदान में नहीं उतारा है. इस स्थिति में सवाल यह उठता है कि क्या राजा भैया अपने गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे या नहीं. वह अमित शाह के साथ मंच साझाकर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे या नहीं?

वैसे तो राजा भैया शुक्रवार की शाम ही राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. अमित शाह की सभा से कुछ घंटे पहले ही कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के लखनऊ पहुंच जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. बीजेपी और राजा भैया दोनों ही एक दूसरे का साथ नफे नुकसान का आकलन कर रहे हैं. वैसे तो अमित शाह आज वाराणसी में रहेंगे, लेकिन रात को बीजेपी के कुछ प्रमुख नेताओं के साथ उनकी बैठक भी होनी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि बेंगलुरु में कोई ठोस नतीजा नहीं आने की वजह से आज वाराणसी में होने वाली बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement