Election in Jammu and Kashmir: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही यह भी कहा कि अगर चुनाव आयोग चुनाव कराने का फैसला करेगा तो क्षेत्र में जल्द चुनाव कराये जायेंगे.
नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार है. लोकसभा में बोलते हुए, राजनाथ सिंह ने दावा किया कि अगर भारत का चुनाव आयोग चुनाव कराने का फैसला करेगा तो ऐसे में गृह मंत्रालय पूरी तरह तैयार है. साथ ही चुनाव में सुरक्षा का बंदोबस्त भी गृह मंत्रालय करेगा. सदन की कार्यवाही के दौरान, राजनाथ सिंह ने कुछ विरोधी मोर्चों के दावों को खारिज कर दिया कि भाजपा पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए एक क्षेत्रीय दलों के साथ विचार कर रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भाजपा को सरकार बनानी होती तो पार्टी के नेता 6 महीने के भीतर राज्यपाल से संपर्क करके सरकार बना लेते.
वहीं दूसरी ओर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला ने राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि “पीडीपी ने हमारी पार्टी से संपर्क किया और हम उन्हें कांग्रेस के साथ समर्थन देने के लिए सहमत हुए. लेकिन अफसोस उस वक्त राज्यपाल का फैक्स और फोन काम ही नहीं कर रहा था.”
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि जून 2018 में तत्कालीन राज्यपाल ने केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें यह साफ बताया कि जम्मू और कश्मीर में कोई भी राजनीतिक दल सरकार बनाने के लिए इच्छुक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के अलावा और विकल्प नहीं था. बता दे कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन खत्म होने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है.
Uniersal Basic Income Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की धमाकेदार स्कीम, हर महीने खाते में आएंगे पैसे!