कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यहां पर 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. हालांकि कल रात से पश्चिम बंगाल से हिंसा की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने बड़ी बात कही है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरु होने के बाद पहली बार बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘राज्य से कई तरह की शिकायत आ रही हैं. उस पर कार्रवाई कर रहे हैं. कई जगहों से अशांति की खबरें सामने आ रही हैं. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही हमारे कंट्रोल रूम 24 घंटों काम कर रहे हैं. किसी भी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान लगातार जारी है. इस दौरान कई तरह की हिंसा की तस्वीरें सामने आई है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस बल भी यहां पर तैनात है. इस सभी को चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गौरतलब है कि राज्य में भारी हिंसा के बीच 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा टीएमसी के 5 कार्यकर्ता शामिल हैं. हालांकि भारी हिंसा के बीच राज्य में तीन बजे तक 51.06 फीसदी की वोटिंग हो चुकी थी.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…