चमोली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड के चमौली जिले में पहुंचे. राजनाथ सिंह के हेलीकोप्टर से उतरने के बाद चुनावआयोग की एक फ्लाइंग टीम ने उनके चॉपर की तलाशी शुरु कर दी. जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग चौंक गए. हालांकि यह तलाशी आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत की गई.
उड़नदस्ते को चैकिंग के दौरान कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लघंन किया जाए. टीम को हेलीकॉप्टर से सिर्फ खाने का सामान मिला. हालांकि, इस प्रक्रिया को देखते हुए स्थानीय लोग जरूर चौंक गए.
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके बाद से ही निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश है कि उनकी तैनात टीमें आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से उन हेलीकोप्टरों की तलाशी के भी निर्देश जारी किए गए हैं जिनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा हो.
उत्तराखंड में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह ने विपक्षी दल कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.
राजनाथ सिंह ने चमोली जिले में आयोजित रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के किसी भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने भारत के सम्मान और प्रतिष्ठा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है.
वहीं पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को लेकर राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को नसीहत भी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरहद पर पहली गोली कभी भी भारत की ओर से नहीं चलेगी, लेकिन अगर सामने वाले ने गलती की तो जवाब में गोलियों का हिसाब भी नहीं हो सकेगा.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की अटल स्वस्थ्य योजना का फायदा सूबे के हर गरीब व्यक्ति को मिल रहा है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रेल परियोजना और आलवेदर रोड़ योजना से राज्य का विकास होगा.
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…