BJP Rajnath Singh Helicopter Checking Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले में लोग उस समय हैरान रह गए, जब निर्वाचन आयोग की एक टीम लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए देवभूमी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी शुरु कर दी. चुनाव आयोग की फ्लाइंग टीम ने आचार संहिता के तहत हेलीकॉप्टर की चेकिंग की है.
चमोली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड के चमौली जिले में पहुंचे. राजनाथ सिंह के हेलीकोप्टर से उतरने के बाद चुनावआयोग की एक फ्लाइंग टीम ने उनके चॉपर की तलाशी शुरु कर दी. जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग चौंक गए. हालांकि यह तलाशी आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत की गई.
उड़नदस्ते को चैकिंग के दौरान कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लघंन किया जाए. टीम को हेलीकॉप्टर से सिर्फ खाने का सामान मिला. हालांकि, इस प्रक्रिया को देखते हुए स्थानीय लोग जरूर चौंक गए.
गृहमंत्री @rajnathsingh राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी निर्वाचन आयोग की टीम ने ली… @HMOIndia उत्तराखंड के चमोली (गोपेश्वर) में ली तलाशी @Inkhabar @Indianewsup @narendramodi @INCIndia @BJP4UK pic.twitter.com/KKARsyXUNq
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) April 1, 2019
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके बाद से ही निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश है कि उनकी तैनात टीमें आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से उन हेलीकोप्टरों की तलाशी के भी निर्देश जारी किए गए हैं जिनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा हो.
उत्तराखंड में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह ने विपक्षी दल कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र (उत्तराखंड) में भाजपा के पक्ष में है प्रबल जनसमर्थन। यहाँ कोटद्वार में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहा हूँ। हमसे जुड़िए https://t.co/x1a47PwJhp
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 1, 2019
राजनाथ सिंह ने चमोली जिले में आयोजित रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के किसी भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने भारत के सम्मान और प्रतिष्ठा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है.
पिथौरागढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से @BJP4India प्रत्याशी @AjayTamtaBJP जी के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। देश के सीमांत क्षेत्रों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है।#ModiAgain#उत्तराखंड_के_दिल_में_मोदी pic.twitter.com/1xrLuIVfq2
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 1, 2019
वहीं पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को लेकर राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को नसीहत भी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरहद पर पहली गोली कभी भी भारत की ओर से नहीं चलेगी, लेकिन अगर सामने वाले ने गलती की तो जवाब में गोलियों का हिसाब भी नहीं हो सकेगा.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की अटल स्वस्थ्य योजना का फायदा सूबे के हर गरीब व्यक्ति को मिल रहा है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रेल परियोजना और आलवेदर रोड़ योजना से राज्य का विकास होगा.