EC Suspend IAS Checks PM Narendra Modi Helicopter: ओडिशा के संबलपुर में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने किया निलंबित

EC Suspend IAS Checks PM Narendra Modi Chopper: ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने बिना चुनाव आयोग की अनुमति लिए हेलिकॉप्टर की जांच की थी.

Advertisement
EC Suspend IAS Checks PM Narendra Modi Helicopter: ओडिशा के संबलपुर  में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले IAS अधिकारी  मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने किया निलंबित

Aanchal Pandey

  • April 18, 2019 12:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2019 प्रचार के लिए ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. एसपीजी सुरक्षा के चुनाव आयोग के निर्देशों से उलट काम करने के लिए आयोग ने 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को सस्पेंड किया है. चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए यह सूचना दी है. चुनाव आयोग का कहना है कि 16 अप्रैल 2019 को जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने बिना चुनाव आयोग की अनुमति लिए हेलिकॉप्टर की जांच.

चुनाव आयोग के आदेश की कॉपी के अनुसार, इस मामले में ओडिशा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच में पाया कि मोहम्मद मोहसिन ने चुनाव से बिन मंजूर लिए एक्शन लिया था. आदेश में बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी संबलपुर ने जो संबंधित रिपोर्ट भेजी, उससे यह साफ है कि निलंबित अधिकारी जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने चुनाव आयोग की ओर से एसपीजी सुरक्षा को लेकर निर्देशों के विरुद्ध जाकर यह काम किया. जिसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया.

क्या होता है जनरल ऑब्जर्वर ( सामान्य पर्यवेक्षक ) का काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर जांच करने वाले मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोहम्मद मोहसिन को बतौर सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. दरअसल भारत निर्वाचन आयोग सभी ससंदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करता है, जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का आयोजन कराया जा सके. सबसे खास बात है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता और स्थानीय प्रशासन से दूरी सुनिश्चित करने हमेशा बाहरी राज्यों के अधिकारियों की नियुक्ति करता है.

ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टर की भी हुई जांच
दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बीजेडी प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी. चुनाव आयोग ने यह जांच उस समय की, जब सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का राउरकेला में हेलिकॉप्टर लैंड हुआ था. इस दौरान अधिकारियों ने नवीन पटनायक के लगेज की भी तलाशी की. हालांकि, इस दौरान अधिकारियों को कुछ नहीं मिला.

Election Commission on Namo TV: नमो टीवी पर चुनाव आयोग सख्त, वोटिंग से 48 घंटे पहले नहीं दिखा सकेंगे प्री रिकार्ड कंटेंट

Sadhvi Pragya Contest Against Digvijay Singh: मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी ने भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ दिया लोकसभा टिकट

Tags

Advertisement