नई दिल्ली : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग की एजेंसियां भी कड़ी नजर बनाई गई हैं। इस चुनाव में चुनाव आयोग की एजेंसी ने 2019 के मुकाबले तीन गुना नगद ज्यादा को जब्त किया है। चुनाव आयोग की एजेंसियों ने महाराष्ट्र में 280 करोड़ रुपये और झारखंड में 158 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
एजेंसियों ने 558 करोड़ रुपये की नकदी के साथ शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएं भी जब्त की हैं। दोनों चुनावी राज्यों में संयुक्त जब्ती 2019 के विधानसभा चुनाव से 3.5 गुना ज्यादा है। साल 2019 में महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रुपये और झारखंड में 18.76 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन के खिलाफ चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने अधिकारियों को इस मामले में ‘जीरो टॉलरेंस’ अपनाने का आदेश दिया है।
हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, आबकारी आयुक्त, पुलिस महानिदेशक और प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतर-राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें :-
साथ फेरे तभी लूंगी जब मेरा दूल्हा शादी के जोड़े के साथ… भेजेगा
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…