Maharashtra Politics : अजित पवार पहुंचे चुनाव आयोग, पार्टी चिन्ह के लिए किया दावा

मुंबई : 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत करते हुए पार्टी के कई विधायकों के साथ मिलकर शिंदे गुट का साथ थाम लिया. रविवार को अजित पवार की बगावत से NCP के दो फाड़ हो गए जहां उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद मिल गया. […]

Advertisement
Maharashtra Politics : अजित पवार पहुंचे चुनाव आयोग, पार्टी चिन्ह के लिए किया दावा

Vivek Kumar Roy

  • July 5, 2023 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत करते हुए पार्टी के कई विधायकों के साथ मिलकर शिंदे गुट का साथ थाम लिया. रविवार को अजित पवार की बगावत से NCP के दो फाड़ हो गए जहां उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद मिल गया. अजित पवार खेमे से कुल 8 विधायकों को मंत्री पद भी मिला है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोक दिया है.आज दोनों गुटों ने अपने-अपने विधायकों और सांसदो की बैठक बुलाई थी. डिप्टी सीएम अजित पवार 35 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे है. वहीं शरद पवार की बैठक में 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे.

एनसीपी का विवाद पहुंचा चुनाव आयोगा

बीते रविवार से एनसीपी में 2 गुट बन गया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी है और अब चुनाव चिन्ह पर दावा ठोक दिया है. मुंबई में हुई बैठक में में दोनों गुटों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. डिप्टी सीएम अजित पवार ने चुनाव आयोग के सामने 40 विधायकों का हलफनामा दाखिल किया है.वहीं शरद पवार गुट ने भी चुनाव आयोग में कैविएट दायर की है. शरद पवार का कहना है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले चुनाव आयोग हमारी भी सुने.

सुप्रिया ने भाजपा को बताया भ्रष्ट

अजित पवार की बैठक में 30 विधायक और 4 MLC दिखाई दिए जहां उन्होंने कई और विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. अजित पवार ने कहा है कि उनके साथ कई और विधायक भी हैं लेकिन उनमें से कई अस्पताल गए हुए हैं और कुछ वाई बी चव्हाण सेंटर में हैं. दूसरी ओर शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक और चार सांसद शामिल हुए हैं. इस बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. सुप्रिया ने बताया है कि उनकी लड़ाई BJP के खिलाफ है जहां नेत्री आगे कहती हैं कि वह NCP को भ्रष्ट पार्टी बताते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहने वाले जरूरत पड़ने पर सबको खा जाएंगे. मेरा कहना है कि सिर्फ एक भ्रष्ट पार्टी है, वह बीजेपी है.’

NCP Crisis: छगन भुजबल ने शरद पवार को दी चेतावनी- अभी भी वक्त है, महाराष्ट्र के भले के लिए सोचें

Advertisement