Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चुनाव आयोग ने चेक किया उद्धव ठाकरे का बैग, भड़के यूबीटी चीफ बोले – ‘मोदी – शाह का बैग …

चुनाव आयोग ने चेक किया उद्धव ठाकरे का बैग, भड़के यूबीटी चीफ बोले – ‘मोदी – शाह का बैग …

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सियासत तेज है. बता दें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी उनका बैग चेक करने आए. जिस पर यूबीटी चीफ भड़क उठे. वहीं उद्धव ने अधिकारियों […]

Advertisement
Udhav Thackrey
  • November 12, 2024 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सियासत तेज है. बता दें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी उनका बैग चेक करने आए. जिस पर यूबीटी चीफ भड़क उठे. वहीं उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. विडियो में उद्धव अधिकारियों से मोदी-शाह के बैग चेक करने की मांग करते है.

उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से की मांग

उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि मेरा बैग चेक कर लीजिए. अगर आप चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए. मगर अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए. वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना. आपको जो भी देखना है देख लीजीए. यह वीडियो मैं सोशल मीडिया पर रिलीज कर रहा हूं. इसके बाद मैं आप लोगों का पोल खोलूगां

उद्धव ठाकरे और जांच अधिकारी के बीच बातचीत

उद्धव ठाकरे अधिकारी से पूछते क्या नाम है आपका. अधिकारी जवाब देता है मेरा नाम अमोल है. फिर उद्धव पूछते है कहां के रहने वाले हो. अधिकारी बताता है. अमरावती का रहने वाला हूं. उद्धव कहते है अमरावती का ठीक है. यह बताओं अभी तक किन-किन नेताओं का बैग चेक किया है. अधिकारी जवाब देता है अभी तक किसी का नहीं मुझे 4 महीने ही हुआ है. उद्धव पूछते है 4 महीने में आपने एक भी बैग चेक नहीं किया. मैं ही पहला कस्टमर आपको मिला? अधिकारी जवाब देता है नहीं साहब ऐसी कोई बात नहीं है.

उद्धव बोलते है नहीं आप बैग चेक करिए. मैं आपको रोकूगां नही. आप मेरा बैग चेक करते हुए ये बताओं कि क्या आपने कभी
एकनाथ शिंदे का बैग चेक किया,अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, मोदी, अमित शाह का बैग चेक किया? अधिकारी ने जवाब दिया अभी तक मौका नहीं मिला है.
उद्धव ने अधिकारी से कहा जब मोदी आएंगे तो उनका बैग चेक करते हुए वीडियो आप मुझे भेजिए. उस वक्त अपनी पूंछ मत झुका देना. अगर आप चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक करिए. अधिकारी ने जवाब दिया नहीं साहब.

ये भी पढ़े:मेले में जाना पड़ा भारी…झूले में फंसकर किशोरी की चमड़ी समेत उखड़े बाल, खून से मिली लथपथ

Advertisement