Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खान पर यूपी में एफआईआर दर्ज कराया गया है। दोनों के ऊपर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फर्रुखाबाद स्थित कायमगंज में मंगलवार को केस दर्ज किया गया। दरअसल सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान द्वारा ‘वोट जिहाद’ को लेकर दिए गए बयान ने प्रदेश की सियासत में बवाल मचा रखा है।
मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि कांग्रेस नेता खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम खां ने कायमगंज में आयोजित एक जनसभा में ‘जेहाद’ शब्द का इस्तेमाल कर वोटों के ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया है। इस तरह से उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी कारण दोनों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि मारिया आलम ने मंच पर सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में वोट जिहाद करने की अपील की थी।
खुर्शीद की भतीजी ने फर्रुखाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अकलमंदी दिखाते हुए, जज्बाती न होकर, ख़ामोशी के साथ एक साथ एकजुटता दिखाते हुए वोट का जिहाद करो। हम सिर्फ वोट का जिहाद कर सकते हैं ताकि इस संघी सरकार को भगा सके। मुझे बहुत शर्म आती है जब मैंने सुना कि कुछ मुस्लिमों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई। ऐसे लोगों का समाज से हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए।
मुस्लिमों को चेताते हुए मारिया आलम ने कहा कि तुम सब इतने मतलबी मत बनो। बच्चों की जिंदगियों के साथ मत खेलो। आज कितने लोग CAA-NRC के कारण जेल में बंद है। मुझे ख़ुशी है कि सलमान खुर्शीद साहब उन बच्चों के लिए फ्री में लड़ रहे हैं। हम आपके लिए लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आप हमारा साथ नहीं दोगे तो हम कैसे लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…