महाराष्ट्र सियासी संकट : देर रात शिंदे किससे मिलने गए दिल्ली और वडोदरा?

मुंबई, महाराष्ट्र में इस समय अगर कोई नाम सुर्खियों में है तो वो है एकनाथ शिंदे. शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे के शुक्रवार देर रात गुजरात पहुंचने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार 24 जून को जब महाराष्ट्र में सियासत गरमा रही थी और शरद पवार उद्धव ठाकरे संग मिलकर सियासत बचाने पर मंथन कर रहे थे उस समय बागी नेता एकनाथ शिंदे किसी बड़े प्लॉन पर काम कर रहे थे और रात में दिल्ली पहुंचे और उसके बाद बड़ोदरा. जानकारी के अनुसार बागी नेताओं का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम निजी जेट से दिल्ली गए थे.

24 जून की रात के लगाए चक्कर

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे गुवाहाटी से रवाना हुए थे. वह देर रात 12:45 बजे दिल्ली पहुंचे. यहां से वह दूसरे विमान से देर रात 1 बजे गुजरात के वडोदरा के लिए रवाना हुए, रात 2:30 बजे वहां पहुंचे. इसी बीच करीब 10:30 देवेंद्र फडणवीस को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. सुबह करीब 4:10 बजे एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए और करीब सुबह 6:45 बजे गुवाहाटी पहुंचे. रातों रात गुवाहाटी से शिंदे पहले दिल्ली फिर वडोदरा और फिर दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचे.

भाजपा के बड़े नेता से की मुलाकात?

जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे इस दौरान भाजपा नेताओं से मिले थे. हालांकि इन मुलाकातों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यदि ऐसा है तो जाहिर है कि यह घटनाक्रम महाराष्ट्र की सत्ता से सीधे जुड़ा है और जल्दी ही कोई नया गुल खिला सकता है.

अपने पिता के नाम पर वोट मांगे शिंदे

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा बागी नेता एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बालासाहेब के नाम का हम गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे। अगर एकनाथ शिंदे को वोट मांगना है तो वो अपने पिता के नाम पर मांगे, बाला साहेब के नाम पर नहीं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

Aditya Thackerayajit pawar on eknath shindeCM Uddhav Thackeraydevendra fadnaviseknath shindeknath shindeeknath shinde anand digheeknath shinde bjpeknath shinde bjp newseknath shinde camp
विज्ञापन