लखनऊ : हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है. जहां एक प्राइमरी विद्यालय के टीचर ने ऐसी हरकत की जिसे सुनने के बाद आप भी दो बार सोचेंगे. दरअसल स्कूल में पढ़ाने वाले इस शिक्षक का कक्षा 8 की छात्रा पर दिल आ गया. भावनाओं में बहकर शिक्षक ने छात्रा को प्रेम पत्र तक लिख डाला. इतना ही नहीं उसका दिल छात्रा के लिए ऐसा धड़का कि वह उसके परिवार को भी धमकाने लगा. पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई दूसरी ओर पूरे जिले में यह मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से ये मामला सामने आया है. इसी गांव के निवासी एक शख्स ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है. उनकी शिकायत है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है. इसी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल की छुट्टी होने से तुरंत पहले छात्रा को लेटर दिया. इस लेटर में छात्रा को मिलने बुलाया गया था और कई अन्य बातों का भी ज़िक्र था. जब परिवार को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश ही उड़ गए. शिक्षक से संपर्क करने पर वह उल्टा छात्रा के पिता पर ही भड़क गया. शिक्षक पर आरोप है कि उसने पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज भी की है.
पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि जब हम शिक्षक के पास पहुंचे और उससे माफ़ी मांगने के लिए कहा तो वह झगड़ने लगा. आरोपी शिक्षक ने पीड़ित परिवार को वहाँ से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता के ईटा ने सदर कोतवाली पुलिस को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है.
जिस लव लेटर का ज़िक्र किया गया है उसमें शिक्षक ने लिखा, “हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और छुट्टियों में हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी. तुम्हें बहुत मिस करेंगे अगर तुम्हें फोन मिले तो फोन कर लेना. छुट्टियों से पहले एक बार जरूर मिलना तुम प्यार करती हो तो जरूर आओगी. अगर हम तुम्हें 8 बजे बुलाएं तो जल्दी स्कूल आ सकती हो क्या? अगर आ सको तो हमें बता देना हमें बहुत सी बातें करनी है.” इसके बाद शिक्षक ने लिखा है कि इस लेटर को फाड़ देना और किसी को बताना नहीं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…
Rupee At All-Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर…
दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी…