Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : सीएम केजरीवाल के घर पर हमला करने वाले आठ आरोपियों को जमानत

दिल्ली : सीएम केजरीवाल के घर पर हमला करने वाले आठ आरोपियों को जमानत

दिल्ली नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने वाली प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से 8 को हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गयी है. जहां प्रदर्शनकारियों द्वारा हथियारों या आगजनी से किसी को चोट न पहुंचाने की बात कही गयी है. कोर्ट ने क्या कहा? मामले की सुनवाई कर रही […]

Advertisement
  • April 13, 2022 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने वाली प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से 8 को हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गयी है. जहां प्रदर्शनकारियों द्वारा हथियारों या आगजनी से किसी को चोट न पहुंचाने की बात कही गयी है.

कोर्ट ने क्या कहा?

मामले की सुनवाई कर रही न्यायाधीश आशा मेनन ने मंगलवार को मामले में आदेश सुनाया. जहां न्यायधीश मेनन ने कहा, ‘सबूतों को देखते हुए अभियुक्तों के सबूतों से छेड़छाड़ या चश्मदीदों को धमकाने की आशंका नहीं है.’’ मामले में कोर्ट का कहना है, आरोप है की सीएम आवास के बाहर प्रदेर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीसीटीवी कैमरा और बैरियर तोड़ा और घर के मुख्य गेट पर पेंट लगाया है. लेकिन इस तरह का कोई आरोप नहीं है कि प्रदर्शनकारियों ने हथियारों या आगजनी की हो या अन्य गंभीर तरीक़ों से सार्वजनिक संपत्ति को कोई क्षति पहुंचाई हो.’ कोर्ट ने अपने इस बयान के बाद 8 आरोपियों को जमानत दी.

आठ लोगों को किया था गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर 30 मार्च, दोपहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सीएम आवास पर हुई तोड़फोड़ में शामिल थे और CCTV में इनके चेहरों की रिकॉर्डिंग हुई है. तोड़फोड़ मामले में सभी गिरफ्तार लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं. दिल्ली पुलिस ने असामाजिक तत्वों की गिरफ़्तारी के लिए 6 टीमें बनाई थी और CCTV की मदद से सभी की धरपकड़ की गई है. फ़िलहाल अभी कुछ और लोगों का पकड़ा जाना बाकी है.

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर गरमाया माहौल

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी बवाल भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा की गई हालिया टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया था. इसी के तहत कुछ कार्यकर्ता सीएम आवास के तरफ चले गए और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement