Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: बारिश के चलते 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

हिमाचल प्रदेश: बारिश के चलते 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

शिमला : पिछले 2 दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थान […]

Advertisement
बारिश के चलते स्कूल बंद
  • July 9, 2023 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला : पिछले 2 दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है.

7 जिलों में रेड अलर्ट

कई जिलों में बारिश पिछले 48 घंटे से हो रही है. बारिश के चलते कई इलाकों में लैंड स्लाइड भी हुआ है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस 7 जिलों में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा, मंडी और कल्लू है. वहीं राजधानी शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लाहौल-स्पीती के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग के अधिकारियों ने चंबा, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में जलाशयों में पानी बढ़ जाने की आशंका जता रहे है. बारिश के चलते प्रशासन ने कई जगहों पर सड़कों पर बंद कर दी है.

बारिश के चलते लोग परेशान

दिल्ली में शनिवार से लगातार हो रही बारिश ने पूरी व्यवस्था को हिला कर रख दिया है. जगह-जगह पर पानी भर गया है, जिस कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सभी मंत्रियों और मेयर को फील्ड में उतरकर लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा सभी विभागों के अफसरों की रविवार छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया गया है.

UP: बिजली कनेक्शन जोड़ने पर युवक की पिटाई, चटवाई थूक, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement