पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 11 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चुनावी राज्य कर्नाटक के कूर्ग जिले में कुल 11.04 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। ये संपत्ति कांग्रेस सांसद पी चिंदबरम से संबधित है।

इसके तहत हुई कार्रवाई

ईडी द्वारा ये कार्रवाई धन संशोधन मामले में किया गया है। ईडी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ रूपए की संपत्ति को कुर्क किया है। कर्नाटक में 11.04 करोड़ रुपए की ये चार संपत्तियां (तीन चल और एक अचल) हैं। कार्ति के खिलाफ ये कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है।

शिवगंगा सीट से हैं सांसद

बता दें कि कार्ति चिदंबरम पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे हैं। ये लोकसभा की शिवगंगा सीट से सांसद है। उनको सीबीआई ने आईएनएक्स मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरों (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।

Tags

EDINX money laundering casekarnatakaKarti ChidambaramMoney Laundering casep chidambaramआईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस"ईडीकर्नाटककार्ति चिदंबरमपी चिदंबरममनी लॉन्ड्रिंग केस
विज्ञापन