Advertisement

ED फिर करेगी तेजस्वी यादव से पूछताछ, डिप्टी सीएम दिल्ली हुए रवाना

पटना : जमीन के बदले रेलवे की नौकरी घोटाला इस वक़्त खबरों में बना हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज है। जांच एजेंसी की ओर से ऑफिशियल बयान जारी किया गया था कि अब तक करीब 600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सामने आ रहा है, लेकिन […]

Advertisement
ED फिर करेगी तेजस्वी यादव से पूछताछ, डिप्टी सीएम दिल्ली हुए रवाना
  • April 10, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : जमीन के बदले रेलवे की नौकरी घोटाला इस वक़्त खबरों में बना हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज है। जांच एजेंसी की ओर से ऑफिशियल बयान जारी किया गया था कि अब तक करीब 600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सामने आ रहा है, लेकिन जिस तरह से इस मामले की जांच लगातार जारी है। ऐसे में ‘तफ्तीश’ का दायरा धीरे-धीरे काफी बढ़ रहा है।

 

 

➨ दिल्ली के लिए निकले तेजस्वी यादव

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले CBI ने डिप्टी CM को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। अब खबर है कि में ED ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली जाते समय उन्होंने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से भी बात की थी। हवाईअड्डे पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस प्रकार की अशांति से बिहार बदनाम हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में अशांति से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं और एक्शन लिया जा रहा है।

 

➨ भाजपा सिर्फ बयानबाज़ी करती है

 

बता दें, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु के मजदूरों के खिलाफ हिंसा, सासाराम और नालंदा हिंसा को फ़र्ज़ी तरीके से दर्शाया गया। इन सब बातों का पर्दाफाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बयानबाजी करना जानते हैं। ऐसे में जानबूझकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement