नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची है। ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहे हैं।
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था। इसके बाद ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन ईडी की पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के मुताबिक, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है।
ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी छवि रंजन का नाम भी शामिल है। वो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक तथा रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।
जांच एजेंसी ईडी की टीम आज यानी 29 जनवरी को सुबह पटना पहुंच गई है, जिसके बाद से यह संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली जोन ब्रांच के द्वारा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को पूछताछ की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में जांच एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया गया कि जमीन के बदले नौकरी देने वाले घोटाला मामले में यह पूछताछ की कार्रवाई होगी। बता दें कि पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले शनिवार 27 जनवरी की देर शाम तक ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैयारी की जा रही थी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…