Hemant Soren के दिल्ली आवास पर पहुंची ईडी की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची है। ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले भी हुई थी पूछताछ इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को […]

Advertisement
Hemant Soren के दिल्ली आवास पर पहुंची ईडी की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

Arpit Shukla

  • January 29, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची है। ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहे हैं।

इससे पहले भी हुई थी पूछताछ

इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था। इसके बाद ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन ईडी की पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के मुताबिक, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है।

अभी तक 14 लोग गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी छवि रंजन का नाम भी शामिल है। वो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक तथा रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।

पटना पहुंची ED की टीम

जांच एजेंसी ईडी की टीम आज यानी 29 जनवरी को सुबह पटना पहुंच गई है, जिसके बाद से यह संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली जोन ब्रांच के द्वारा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को पूछताछ की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में जांच एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया गया कि जमीन के बदले नौकरी देने वाले घोटाला मामले में यह पूछताछ की कार्रवाई होगी। बता दें कि पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले शनिवार 27 जनवरी की देर शाम तक ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैयारी की जा रही थी।

Advertisement