• होम
  • राज्य
  • दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला,साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर

दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला,साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर

आज सुबह ED की टीम PPPYL Cyber App Fraud मामले की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी. जब ED की टीम जांच करने पहंची तब आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में ईडी के सहायक निदेशक घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

ED (1)
inkhbar News
  • November 28, 2024 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ईडी अधिकारियों पर जानलेवा हमला हुआ है. ईडी की टीम यहां साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच करने आई थी. दिल्ली पुलिस को इस हमले की सूचना दे दी गई है. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस हमले में ईडी का एक अफसर घायल हो गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आज सुबह ED की टीम PPPYL Cyber App Fraud मामले की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी. जब ED की टीम जांच करने पहंची तब आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में ईडी के सहायक निदेशक घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. वहीं हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंच गई है. अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

दर्ज कराई गई FIR

वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी जांच कर रहे थे, तब उन पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान एक कुर्सी भी उठाकर फेंकी गई. पुलिस को मौके वारदात पर एक टूटी हुई कुर्सी मिली है.पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़े: 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का कहर